मैगलगंज/आज सोमवार को विकासखंड मितौली के ग्राम पंचायत चौगानपुर में कोटे का चुनाव दो प्रत्याशियों सरिता सिंह और राखी दीवी के मध्य चल रहा है ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोगों के बीच विकासखंड के कर्मचारी गण। एडिओ आई एस बी राजेश कुमार शुक्ला सचिव मनौज कुछ भार्गव आदि चुनाव को संपन्न कराने में लगे हुए हैं जबकि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कोतवाली मैगलगंज व कोतवाली मितौली की भारी संख्या में पुलिस वल मौके पर मौजूद है मतगणना चल रही है अब यह वक्त ही बताएगा की विजेता कौन होगा
