उत्तर प्रदेश लखनऊ दुबग्गा से मामला सामने आया है। मामला है की गरम गोश्त का चल रहा था कारोबार
*लखनऊ के अलकनंदा में पकड़ा गया सेक्स रैकेट लखनऊ के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के पास अलकनंदा इंकेल्व में चल रहा था विदेशी महिलाओं का सेक्स रैकेट आज पड़ोसियों ने शक होने के आधार पर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद छापे में फ्लैट में पाई गई (10) थाई विदेशी महिलाएं वा पुरुष पुलिस ने मौके पर सभी को हिरासत में लिए। अभी तक यह नहीं मालूम चला की है फ्लैट किसका है और ये सब कौन कर रहा था और कौन ये सब करवा रहा था काम_*
